मां वनसरा देवी प्रांगण पहाड़ गांव में श्री श्रीयंत्र प्रतिष्ठा एवं देवी भागवत का होगा भव्य आयोजन

 

श्री श्रीयंत्र प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का दिव्य महोत्सव

मां वनसरा देवी प्रांगण, पहाड़ गांव, कोरबा (छत्तीसगढ़) की प्राकृतिक सौंदर्य और वातानुकूलित वातावरण में यह धार्मिक आयोजन जन मानस को अपार शांति प्रदान करेगा।

धर्म, आस्था और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत एक भव्य आयोजन

कोरबा जिले के पहाड़ गांव स्थित मां वनसरा देवी प्रांगण में श्री श्रीयंत्र प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य अनुष्ठान 30 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर सकेंगे।

महायज्ञ एवं कथा का शुभारंभ - शुभ मुहूर्त में 29 मार्च 2025 को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी। इसके उपरांत, पूरे आयोजन के दौरान—

✅ प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक— श्री श्रीयंत्र प्रतिष्ठा महायज्ञ

✅ दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक— श्रीमद् देवी भागवत कथा

देशभर से संतों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति

इस पावन महायज्ञ में हिमाचल, वृंदावन, दिल्ली, अहमदाबाद सहित देशभर से श्रद्धालु और विद्वान संतजन भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण एवं विश्व शांति के लिए दिव्य यज्ञ संपन्न करना है।

आचार्य श्री रूद्रदेव जी महाराज के सान्निध्य में आध्यात्मिक आशीर्वाद

पूरे आयोजन का नेतृत्व आचार्य श्री रूद्रदेव जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में होगा, जिससे भक्तगण आध्यात्मिक ज्ञान एवं आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

विशेष आकर्षण

🔹 वेदमंत्रों के दिव्य उच्चारण से गूंजता यज्ञ मंडप

🔹 श्रीमद् देवी भागवत कथा का अमृतमयी प्रवचन

🔹 यज्ञ के समापन पर भव्य प्रसाद वितरण

🔹 धार्मिक एवं पवित्र सामग्री का वितरण

सभी श्रद्धालुओं से आग्रह

यह दिव्य आयोजन श्री आद्याशक्ति सेवा मिशन एवं समस्त भक्तगणों के सहयोग से संपन्न हो रहा है। समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि वे इस दिव्य महायज्ञ में भाग लें, पुण्य लाभ प्राप्त करें एवं मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।


यजमान हेतु संपर्क

☎ 9131988365, 9406007905, 8085386200, 8077773474, 8349792768 निवेदक: विजय बजाज एजेंसी, बाराद्वार

Post a Comment

Previous Post Next Post