ग्राम पंचायत सरहर में संतोष महाराज का जनसंपर्क अभियान जोरों पर, गिलास छाप को मिल रहा भारी समर्थन
byHrishi pens•
0
सरहर: ग्राम पंचायत सरहर के सरपंच पद के प्रत्याशी पीतांबर नाथ पाण्डेय (संतोष महाराज) का जनसंपर्क अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। गिलास छाप चुनाव चिन्ह से मैदान में उतरे संतोष महाराज ने आज गांव में डोर-टू-डोर संपर्क किया, जहां उन्हें हर वर्ग से अपार समर्थन मिल रहा है।
उनकी सरलता, मिलनसार स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्तित्व का प्रभाव ग्रामीणों पर साफ दिखाई दे रहा है। आज निकली विशाल जन रैली में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और संतोष महाराज को जिताने की अपील की। बैंड-बाजे की धुन पर निकली इस रैली ने पूरे गांव में चुनावी माहौल गर्म कर दिया।
जनसंपर्क के दौरान संतोष महाराज ने कहा कि यदि उन्हें सरपंच चुना जाता है, तो वे गांव के विकास और हर वर्ग के हित में कार्य करेंगे। ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक उनके समर्थन में नारे लगाए और गिलास छाप को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत सरहर में चुनावी माहौल गरमाने लगा है, लेकिन जिस तरह से संतोष महाराज को जनसमर्थन मिल रहा है, उससे यह मुकाबला रोचक होता जा रहा है।