महुआ शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 22 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

 
 सक्ती। पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जिले में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश व उप आबकारी आयुक्त बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

 15 फरवरी 2025 को आबकारी वृत्त सक्ती की टीम ने वार्ड नंबर 1, सकरेलीखुर्द, थाना नगरदा क्षेत्र में दबिश देकर 22 लीटर महुआ शराब जब्त की। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अजय सुमन पिता सम्मेलाल के घर में छापेमारी की गई, जहां उसने 11 प्लास्टिक बोतलों में 2-2 लीटर महुआ शराब छिपाकर रखी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी पंचायत चुनाव के दौरान बिक्री के उद्देश्य से इस शराब का भंडारण कर रहा था।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया।


छापेमारी दल का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में सक्ती वृत्त प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल के नेतृत्व में आबकारी प्रधान आरक्षक गोपाल डनसेना, आबकारी आरक्षक विष्णु कौशिक, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, राजेश कंवर, आबकारी स्टाफ बसंती चौधरी और परसराम कहरा की विशेष भूमिका रही।

जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग का लगातार अभियान जारी है 

Post a Comment

Previous Post Next Post