त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 21.56 लीटर शराब जब्त


डभरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत लागू आचार संहिता के दौरान अवैध शराब बिक्री पर कड़ी नजर रखते हुए आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने डभरा आबकारी वृत्त में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की। इस दौरान कुल 21.56 लीटर शराब जब्त

पहली कार्रवाई – चंद्रपुर में अवैध शराब भंडारण

दिनांक 13 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना चंद्रपुर निवासी मन्नू मांझी पिता श्यामलाल ने अपने पास बड़ी मात्रा में मदिरा का भंडारण कर रखा है। आबकारी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पहले आरोपी से शराब की खरीददारी कर उसकी पुष्टि की और फिर छापेमारी कर कुल 20.12 लीटर शराब बरामद की।


जब्त शराब का विवरण:

  • 25 नग देशी प्लेन शराब पाव
  • 10 नग गोवा स्पेशल पाव
  • 02 नग ब्लैडर प्राइड पाव
  • 02 नग ओल्ड मंक पाव
  • 05 नग मैजिक मोमेंट पाव
  • 05 नग मैकडॉवेल नंबर वन पाव
  • 12 नग किंगफिशर ब्रांड बीयर (650ml प्रत्येक)
  • 07 नग सिंबा ब्रांड कैन बीयर (500ml प्रत्येक)

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख), 34(2), 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर उसे जेल भेज दिया गया।

दूसरी कार्रवाई – यादव भोजनालय से ओडिशा की अवैध शराब जब्त

चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी मंदिर के पास यादव भोजनालय में अवैध रूप से ओडिशा की शराब बेचने की सूचना पर आबकारी विभाग ने छद्म ग्राहक से शराब खरीदकर सत्यापन किया। पुष्टि होने पर टीम ने छापा मारकर गोकुल यादव पिता रथराम को गिरफ्तार किया। उसके काउंटर से 8 नग विदेशी मदिरा जब्त की गई, जो केवल ओडिशा में बिक्री के लिए वैध थी।


जब्त शराब का विवरण:

  • 07 नग मैकडॉवेल नंबर वन पाव
  • 01 नग मैजिक मोमेंट पाव

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख), 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई सक्ती कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर तथा उप आबकारी आयुक्त बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी  नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई।

कार्रवाई में शामिल टीम

इस कार्रवाई में आबकारी मंडल डभरा प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक लखनलाल ओसले, कोमल सिदार, घनश्याम प्रधान, आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, आबकारी आरक्षक संजू भगत, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, भीम साहू, राजेश कंवर, तथा आबकारी स्टाफ भारती यादव, परसराम कहरा और कमलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिला प्रशासन द्वारा यह सख्त संदेश दिया गया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवैध शराब की बिक्री और सेवन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post