छत्तीसगढ़: पंचायत और नगरपालिका चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, आचार संहिता लागू
byHrishi pens•
0
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज, 20 जनवरी 2025 को पंचायतों और नगरपालिकाओं के आम एवं उप-चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में रायपुर स्थित निर्वाचन भवन, सेक्टर-19, अटल नगर में दोपहर 3:00 बजे एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है।
तिथियों की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। यह आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगी।
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि इस प्रेस वार्ता में पंचायतों के साथ-साथ नगरपालिकाओं और विस्तारित पंचायत क्षेत्रों के चुनावी कार्यक्रम का भी विवरण दिया जाएगा। इस दौरान आयोग द्वारा मतदान तिथियों, नामांकन प्रक्रिया, और अन्य चुनावी व्यवस्थाओं को साझा किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मीडिया संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे दोपहर 2:45 बजे तक अपनी सीट ग्रहण कर लें ताकि कार्यक्रम समय पर शुरू हो सके। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करेंगे।