स्वामी आत्मानंद स्कूल में सुविधाओं की कमी, अध्यक्ष ने सौंपा मांग पत्र


बाराद्वार। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सुविधाओं की कमी को लेकर स्कूल अध्यक्ष अमित कलानौरिया ने जिले के प्रभारी मंत्री से मुलाकात की। अध्यक्ष ने स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण और पेयजल संकट के समाधान हेतु बोर खनन की मांग की।

मांग पत्र के माध्यम से छात्रों और स्टाफ को हो रही असुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कराने की अपील की। स्कूल प्रशासन का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। प्रभारी मंत्री ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post