छेरछेरा पर्व पर बाराद्वार में युवाओं ने मनाया अन्नदान उत्सव


बाराद्वार। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को जीवंत करते हुए बाराद्वार के युवाओं ने छेरछेरा पर्व के अवसर पर सामूहिक उत्साह के साथ अन्नदान उत्सव मनाया। इस पर्व की विशेषता यह रही कि युवा वर्ग ने समूह बनाकर घर-घर जाकर पारंपरिक ढंग से अन्न मांगा।

इस दौरान युवाओं और नगर वासियों में भी उत्साह का समागम देखने लायक था। युवा परंपरा को जीवंत प्रदान कर रहे थे। तो वहीं नगरवासी दान धर्म निभाते हुए हर्षित हो रहे थे।
पारंपरिक गीत "छेर छेरा, माई कोठी के धान ला हेर हेरा" गाते हुए युवाओं ने नगर के वार्ड क्रमांक 01 व वार्ड क्रमांक 02 के हर घर का रुख किया। ग्रामीणों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार धान, चावल, मुद्रा सहित अन्य खाद्य सामग्री दान में दी।

युवाओं ने इस आयोजन के माध्यम से परंपरा को बनाए रखने और समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे का संदेश दिया। नगर वासियों ने युवाओं की इस पहल की सराहना की और इसे समाजिक एकता के लिए प्रेरणादायक बताया। छेरछेरा पर्व  न केवल सामाजिक समरसता को मजबूत करता, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी प्रदान करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post