Docter अंजू खूंटे ने दृष्टि बाधित स्कूल के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

 

Baradwar. मां लक्ष्मी क्लीनिक के संचालक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ सक्ती के जिला संयोजक डॉ धीरेन्द्र खूंटे की धर्मपत्नी डॉ. अंजू खूंटे ने 8 जनवरी को अपना जन्मदिन दृष्टिबाधित स्कूल सक्ती के बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को स्वल्पाहार, मिठाई और फल वितरित किए और बच्चों के साथ केक काटा। बच्चों ने डॉ. अंजू को शुभकामना गीत गाकर जन्मदिन की बधाई दी।

डॉ. अंजू खूंटे ने कहा कि इन बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें आत्मिक संतोष मिला और उन्होंने हर वर्ष इसी तरह इन बच्चों के बीच जन्मदिन मनाने का वादा किया।
मां लक्ष्मी क्लीनिक बाराद्वार में इष्ट मित्रों एवं हॉस्पिटल स्टॉप के साथ जन्मदिन पर केक काटा गया

डॉ अंजू खूंटे के जन्मदिन पर दृष्टिबाधित स्कूल में बच्चों के साथ रखे गए इस आयोजन में भाजपा सक्ती जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गवेल भी शामिल हुए और डॉक्टर परिवार के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। साथ ही ज्ञान शारदा स्कूल बाराद्वार की अध्यक्षा श्रीमती धनेश्वरी साहू एवं संचालक लीलाधर साहू, भाजपा नेता अरुण शर्मा,भुवन भास्कर सारागाँव, मोनू राठौर सेंदरी, गेंदराम मनहर जर्वे, विजय जायसवाल बरपाली कला, कवि एवं शिक्षक सावन गुजराल कार्यक्रम में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post