रायगढ़ के वैदिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा श्रेया गबेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। श्रेया हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हॉस्टल प्रबंधन ने इसे हार्ट अटैक बताया है, हालांकि पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ।
परिजन शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए घर ले गए, जिससे मौत के कारण पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।