अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, लेकिन पाखड़ चावल वितरण ने खाद्य विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल


सक्ती, 05 दिसंबर 2024: जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने अवैध धान परिवहन और भंडारण पर सख्ती बढ़ा दी है। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 108 बोरा अवैध धान जप्त किया गया। यह कदम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

पाखड़ चांवल वितरण पर कार्यवाही कब? 

 दूसरी ओर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत चावल वितरण में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में पाखड़ चावल (निम्न गुणवत्ता वाला चावल) वितरित किए जाने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। इससे खाद्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन दुकानों पर वितरित किया जा रहा चावल न केवल निम्न गुणवत्ता का है, बल्कि इसमें अशुद्धियां भी पाई जा रही हैं। कई लोगों का कहना है कि पाखड़ चावल वितरण से उनका स्वास्थ्य खतरे में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post