नववर्ष पर नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने दिया एकता और विकास का संदेश
byHrishi pens•
0
बाराद्वार। नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष श्रीमती रेशमा सूर्यवंशी और उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने नववर्ष 2025 के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
अपने संदेश में उन्होंने कहा, "नया साल नए संकल्पों और उम्मीदों का प्रतीक है। हमें एकजुट होकर समाज और देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। नगर पंचायत बाराद्वार अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।" इसके साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहयोग को प्राथमिकता देने की अपील की।