नयाबाराद्वार में अटल परिसर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना का वर्चूअल लोकार्पण किया गया
byHrishi pens•
0
नयाबाराद्वार, 25 दिसंबर 2024: नगर पंचायत नयाबाराद्वार के वार्ड क्रमांक 10 में बस स्टैंड के पास अटल परिसर निर्माण एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति का भव्य वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में जांजगीर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व विधायक खिलावन साहू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, डॉ धीरेंद्र खूंटे, गेंदराम मनहर, जयकिशन केडिया, जगेश राय, चंद्रशेखर शर्मा, डिंपू शर्मा, अरुण शर्मा, कृष्णा साहू, दुलीचंद साहू और अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उपस्थित अतिथियों ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
लोकार्पण के दौरान, उपस्थित लोगों ने अटल जी की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।