गीतकार शैलेन्द्र की पुण्यतिथि पर कविता और गीतों का हुआ मधुर संगम


सक्ती, 14 दिसंबर: सुप्रसिद्ध गीतकार शैलेन्द्र की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंद्रा भवन, स्टेशन रोड सक्ती में सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप एवं कवि समूह के संयुक्त  तत्वाधान में इस कार्यक्रम में कविता और गीतों का मधुर संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जाने-माने कवियों और गायक गायिकाओं ने भाग लिया। कवि समूह के सदस्यों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया, वहीं गायकों ने शैलेन्द्र के कालजयी गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी।
मुख्य प्रस्तुति:

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि सावन गुजराल ने अपने कविता पाठ से खूब तालियां बटोरी, साथ ही कवि एल आर जायसवाल, केशव दिव्य, रघुनाथ जायसवाल, भगत राम साहू, गिरधारी लाल चौहान, विद्याशंकर सोनी,सुचिता साहू, ब्रिज लाल बरेठ, सावित्री महंत सहित अन्य कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।


कार्यक्रम के दौरान सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने शैलेन्द्र के गीतों को अपने मधुर आवाज से सजाते हुए खूब तालियां बटोरी जिसमें  मनीषा भारद्वाज, रचना कटकवार, निशा गुप्ता, अन्नपुर्णा दिव्य, अजय कटकवार, हिमांशु दिव्य, गुरुदेव चौधरी, सुरेश श्रीवास ने शानदार प्रस्तुति दी । के के चंद्रा, धनेश पटेल, सीपी नामदेव का विशेष सहयोग रहा। अनिल दरयानी जी, उपाध्याय जी ,अनीस अरमान जी , नितिन सोनी जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।
संगठन की ओर से धन्यवाद: सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप के आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गीतकार शैलेन्द्र के महान योगदान को याद करने के लिए आयोजित किया गया था और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन  बेहद प्रभावी रहा और दर्शकों ने इस साहित्यिक-संगीतमय कार्यक्रम की सराहना की।

1 Comments

Previous Post Next Post