सेवा सहकारी समिति बरपाली कला में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ


बरपाली, 29 नवंबर: सेवा सहकारी समिति बरपाली में आज धान खरीदी कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों और किसानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सहकारी समिति बरपाली कला के नव नियुक्त अध्यक्ष विजय जायसवाल ने की। इस अवसर पर  हेमंत डनसेना, कन्हैया कंवर, दिनेश दुबे, शिव जायसवाल, बरपाली सरपंच श्रीमती प्रेमा सहिस, मोनू राठौर और  दाताराम सहित अनेक गणमान्य नागरिक, किसान, कर्मचारी और हमाल उपस्थित रहे।

इस मौके पर अतिथियों ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें सरकार की धान खरीदी योजनाओं के लाभ और समर्थन मूल्य पर विस्तार से जानकारी दी। किसानों ने इस पहल का स्वागत किया और धान खरीदी प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए समिति की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और खरीदी प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से संचालित हो।


Post a Comment

Previous Post Next Post