डोंगाकोहरौद में काली पूजा महोत्सव की धूम आकर्षक झांकी के साथ चल रहा जसगीत गायन

 

जांजगीर चांपा /  डोंगाकोहरौद में काली पूजा महोत्सव की धूम मची है , जिसमें प्रतिदिन माता काली पूजन के साथ रात्री में आकर्षक झांकी के साथ जसगित का आयोजन हो रहा है । यह आयोजन गांव के गौटिया पारा मोहल्ला में 31 अक्टूबर को माता जी की स्थापना पूजा के साथ प्रारंभ हुआ है जो 4 नवंबर को विसर्जन के साथ समाप्त होगी । 1 अक्टूबर की रात्री स्थानीय कलाकारों द्वारा झांकी के साथ जसगीत गायन किया गया , दूसरे दिवस 2 अक्टूबर की रात्री लखाली जैजैपुर की बाल समाज जय मां शारदा जसगीत पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने के लिए दो हजार से अधिक महिला पुरुष मौजूद रहे । इस बीच दिन में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन समिति द्वारा रखा गया था , जिसके प्रथम , द्वितीय , तृतीय प्रतिभागियों के साथ 21 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष देवकुमार पाण्डेय ,

समिति के वरिष्ठ सदस्य सीताराम कौशिक , राजेंद्र कौशिक , होरिलाल कश्यप के द्वारा प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के भुनेश्वर कौशिक , लव कौशिक , रामावतार कश्यप , लक्ष्मी कश्यप ,पंकज कौशिक , संजय कश्यप , ननकी दाऊ पटेल , विक्की कौशिक, योगेश कौशिक , मनोज कश्यप सहित मोहल्ले वासी जुटे हुए हैं, वहीं कार्यक्रम में गांव के सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार गोंड , उपसरपंच मनीष बंजारे , पत्रकार राजकुमार श्रीवास मौजूद रहे ।

मां काली पूजन में आचार्य पंडित रामगोपाल पाण्डेय व यजमान लक्ष्मीनारायण कौशिक हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रामहरि कौशिक द्वारा किया जा रहा है 

Post a Comment

Previous Post Next Post