पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू का आभार प्रकट करने पहुंचे सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष

 

सक्ती विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल बाराद्वार में सेवा सहकारी समितियों के नव-नामांकित अध्यक्षों ने रविवार को पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) डॉ. खिलावन साहू के निवास नगरदा पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया।
डॉ. खिलावन साहू और मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर के नेतृत्व में बस्ती बाराद्वार से प्रकाश साहू, नगरदा से गोपाल जयसवाल, जर्वे से रामदयाल सिदार, खैरा से लखन राठौर, पतेरापाली से भुनेश्वर साहू और डुमरपारा से रूपा देवी केवट को सेवा सहकारी समितियों का अध्यक्ष नामांकित किया गया है। सभी नव-नामांकित अध्यक्षों ने सौजन्य भेंट कर अपनी नियुक्ति पर डॉ. साहू और संगठन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. साहू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति उनके योगदान की सराहना की।



Post a Comment

Previous Post Next Post