तुर्रीधाम से मां मड़वारानी मंदिर तक निकली पदयात्रा रैली, शामिल हुए 1500 भक्त
byHrishi pens•
0
तुर्रीधाम। सप्तमी तिथि के पावन अवसर पर 09 अक्तूबर को शिव की नगरी तुर्रीधाम से मां मड़वारानी मंदिर तक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक यात्रा का आयोजन तुर्रीधाम सेवा समिति द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 1500 श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सुबह से ही भक्तगण यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए, और उत्साह के साथ पैदल यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान समिति ने भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की, जिससे यात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। ग्राम जर्वे में भाजपा बाराद्वार मंडल के सदस्यों द्वारा सभी यात्रियों के लिए फल, नाश्ता और पानी की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ना और मां मड़वारानी के प्रति आस्था प्रकट करना था। पूरे मार्ग में भक्तों ने भजन-कीर्तन गाते हुए मां के जयकारे लगाए, जिससे यात्रा का वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस सफल आयोजन के लिए तुर्रीधाम सेवा समिति और भाजपा बाराद्वार मंडल के महामंत्री गेंदराम मनहर, डॉ धीरेंद्र खूंटे जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ सक्ती, चैत्रराम श्रीवास भाजपा सदस्य, नीलाम्बर श्रीवास युवा भाजपा सदस्य, नेत्र साहू, मोनू राठौर सहित अनेक भाजपा सदस्यों ने यात्रा में शामिल भक्तों को स्वल्पाहार कराते हुए उनकी सेवा किया।