शिक्षक दिवस के अवसर पर बाराद्वार बस्ती के हाई स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र खूंटे एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ अंजू खूंटे कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण कर्ता है। शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा ही समाज में व्यक्ति को एक आदर्श और धैर्यवान व्यक्ति बनाता है। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए डॉक्टर खूंटे ने कहा कि मैं भी ग्राम बाराद्वार बस्ती में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करते हुए गुरुजनों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आज एक सेवक के रूप चिकित्सा सेवा के साथ साथ राजनीतिक सेवा समाज को दे रहा हूं। आशा करता हूं आप सभी छात्र भी अपने गुरुजनों के सानिध्य में मेहनत करते हुए भविष्य में अच्छे मुकाम तक पहुंचे।
डॉक्टर अंजू खूंटे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के जीवन में गुरु का विशेष महत्व है। गुरुजनो के दिए गए शिक्षा हमें और हमारे जीवन को प्रकाशित करते हैं। हमें अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। क्योंकि की यह गुरुजन ही वह मार्ग है जो हमे अपनी मंजिल तक निस्वार्थ भाव से पहुंचाते हैं।
कार्यक्रम में डॉक्टर दंपत्ति द्वारा शाला के समस्त शिक्षकों को साल, श्रीफल एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद गुरुजनों से केक कटवाए गए। मंच संचालक शिक्षक ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बीते 15 वर्षों में किसी शाला विकास समिति अध्यक्ष द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम से बच्चों में एक अलग उत्साह देखा गया।