गणेश विसर्जन में दिखेगा छत्तीसगढ़ी कट्टपा टीम का खास कार्यक्रम
byHrishi pens•
0
बाराद्वार – बाराद्वार में इस साल गणेश विसर्जन के अवसर पर विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें "छत्तीसगढ़िया कटप्पा" का जुलूस प्रमुख आकर्षण बना हुआ है। यह आयोजन 23 सितंबर 2024, सोमवार की शाम 7 बजे न्यू रॉकस्टार गणेश उत्सव समिति, वार्ड क्र. 03 और 04 बराद्वार (सक्ति) द्वारा किया जा रहा है।
गणेश विसर्जन का यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न होगा, लेकिन इस बार की खास बात छत्तीसगढ़िया कटप्पा की अनूठी प्रस्तुति है, जो अपने विशिष्ट वेशभूषा और नाटकीय शैली से लोगों का ध्यान खींचेगा। पोस्टर में दर्शाए गए कटप्पा की तस्वीरें लोगों में पहले ही उत्सुकता पैदा कर चुकी हैं।
गणेश विसर्जन के लिए निकलने वाली इस जुलूस में भक्तजन भारी संख्या में शामिल होंगे और भगवान गणेश की प्रतिमा को विदाई देंगे। ढोल-नगाड़ों, डी.जे., दूधिया रोशनी की रंगीन छतरी से सजी धुमाल पार्टी और पारंपरिक नृत्यों के साथ यह जुलूस शहर की सड़कों से होकर गुजरेगा, जहां लोग श्रद्धा और उमंग के साथ भगवान गणेश को विदा करेंगे।