ये कैसा शौक, बेवजह दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट

 

बलोदा बाज़ार-   लवन थाना क्षेत्र के ग्राम भालुकोना में एक गूंगे व्यक्ति, जिसका नाम तेजराम (कोंदा) है, को एक साइको किलर के रूप में पहचाना गया है। इस आरोपी ने चार साल पहले 35 वर्षीय महिला और एक साल पहले 56 वर्षीय महिला की हत्या की थी। दोनों महिलाएं अपने घरों में अकेली रहती थीं, और उनकी हत्या एक ही तरीके से की गई 

चौंकाने वाली बात यह है कि तेजराम ने पुलिस से साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ की मदद से पूछताछ में खुलासा किया कि उसने ये हत्याएं बिना किसी व्यक्तिगत कारण या दुश्मनी के की थीं। उसने बताया कि हत्या करना उसका शौक है। इस रहस्योद्घाटन ने पुलिस और स्थानीय समुदाय को सकते में डाल दिया है, क्योंकि ऐसी मानसिक स्थिति से जुड़े अपराध बेहद दुर्लभ होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post