प्रतिभा के पंख कार्यक्रम में भाग लेंगे


बिर्रा -प्रतिभा के पंख कार्यक्रम के लिए बम्हनीडीह विकासखण्ड अंतर्गत डीडीएस स्कूल बिर्रा से प्रहसन में चयनित विद्यार्थियों को लेकर लिडर रेंजर प्रेमलता साहू जी की टीम रवाना।टीम में अदित्य सिंह मरकाम,आशीष कुर्रे, रामरतन चंद्रा, मृत्यंजय मैंहरा, अश्विनी पटेल, रामजी कुर्रे,दीपेश, जागेश्वर पटेल,तुफान कुर्रे सहित टीम के सदस्य विशेष बस से रवाना हुए। उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना।

Post a Comment

Previous Post Next Post