छत्तीसगढ़। वैसे तो प्रदेश में अनेक नगर पंचायत हैं। मगर नया बाराद्वार नगर पंचायत सभी में खास है। यहां विकास गति को पक्ष विपक्ष मिलकर जन हित में कार्य करते हुए विकास कार्यों को करते हैं। इसी कड़ी में जनसरोकार को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने 3 डेथबॉडी फ्रीजर की खरीदी किया तो वहीं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने अपने पार्षद निधि से 2 डेथबॉडी फ्रीजर की खरीदी किया। वहीं अब 10 वर्ष के कार्यकाल को पूरा करते हुए नगर अध्यक्ष ने नगर को कैमरे की निगरानी में रखने का उत्तम प्रबंध करते हुए नगर के चौंक चौराहे में अध्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगवाना आरंभ कर दिया है। जिसमें अबतक नगर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी पूरा हो गया है। मगर मुख्य पाइप से कनेक्ट नहीं हो पाने के कारण उन पाइपों पर पानी की सप्लाई अभी शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही मुख्य पाइप से इन पाइप लाइनों को जोड़ने का कार्य भी सुचारू रूप समय देखकर कर दिया जाएगा। जिससे नगर के अंतिम छोर पर पानी की सप्लाई आसानी से हो पाएगा। नगर में सीसी रोड का तो मानो जाल सा बिछ गया है। मैदान से लेकर शमशान तक और तालाब से लेकर बाजार तक सभी तरफ सीसी रोड का निर्माण शहर की विकास को बयां कर रही है।