नहरिया बाबा मंदिर में घुसे चोर, लाखों की चोरी

 

जांजगीर चांपा। 25 अगस्त 2024 जिले के प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में चोरी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि मंदिर से करीब ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर नजर आ रहे हैं। एसपी विवेक शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए। घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार, शनिवार की देर रात प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में चोरी की हुई है। तीन चोरों मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जिसमें चोर रैनकोट और नकाब पहने हुए है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

एसपी विवेक शुक्ला भी मौके पर पहुंचे हुए थे। नहरिया बाबा मंदिर में इससे पहले भी चोरी हो चुकी है। चोरों का पता नहीं चल सका। मंदिर से पुजारियों के रखे 35 हजार रुपये नगदी रकम और तीन दान पेटी लगभग ढाई लाख रुपये की चोरी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post