ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा भोजली उत्सव, सोशल मीडिया में कहीं नजर नहीं आया भोजली
byHrishi pens•
0
Sakti. Bhojli uttsav जिले के ग्रामीण इलाकों में कहीं कहीं नजर आया भोजली पर्व का आयोजन। हरियाली, बेहतर फसल की कामना व दोस्ती के प्रतीक माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के लोक पर्व भोजली के रंग इस वर्ष बेरंग नजर आया। जिंदगी के भागम भाग में व्यस्त शहरों में यह पर्व तो विलुप्ति पर है। अब ग्रामीण इलाकों में भी यह लोक पर्व धीरे धीरे समाप्त होते नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर भी नहीं दिखा भोजली उत्सव के तस्वीर, कोई भी लोक पर्व को लेकर आज के युवा एक दिन पूर्व ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बधाई संदेश भेजने लग जाते हैं। वहीं पर्व के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेट्स अपलोड कर बधाई देने नहीं चूकते मगर इस वर्ष भोजली पर्व पर ऐसा कुछ नजर नहीं आया।