बाराद्वार। सक्ती जिले का प्रसिद्ध शिवधाम तुर्री शिव मंदिर में भारी बारिश के चलते लबालब पानी भरा हुआ है। मंदिर अंदर विराजित शिव जी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।
भक्तों को महादेव के दर्शन मंदिर के बाहर से ही करना होगा। मंदिर में जल भराव हो जाने के कारण मंदिर अंदर जा पाना मुश्किल है। प्रायः हर बरसाती मौसम में तुर्रि वाले भोलेनाथ जलमग्न हो जाते हैं। कभी कभी तो मंदिर का आधा हिस्सा भी पानी से डूब जाता है।