शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से लिया संन्यास

 

मुंबई 24 अगस्त 2024।भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने आज यानी 24 अगस्त को अचानक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए टूटे हुए दिल के साथ अपने शानदार करियर को अलविदा कहा। उन्होंने अपने गुरुओं, टीम के साथियों, चाहने वालों, दिल्ली और भारत के क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया। धवन ने आखिरी बार 632 दिन पहले 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल मैच खेला था।

धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने सुबह-सुबह एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी इंटरेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला। उन्होंने 2010 में डेब्यू किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज का करियर शानदार रहा। उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरेशनल मुकाबले खेले

Post a Comment

Previous Post Next Post