बोल बम के नारे से गूंज रहा धरती अम्बर

 

सुल्तानगंज/देवघर। सावन माह में सुल्तानगंज से देवघर की कांवर यात्रा विश्व प्रसिद्ध है। सावन व भादो दो महीना लगातार कांवरिया भक्तों का अनवरत लाइन सुल्तनागंज से देवघर बाबाधाम तक लगा रहता है। कांवरिया भक्तों के बोल बम के नारे से धरती से अम्बर तक पहुंचते हैं। करीब 100 किमी की पैदल यात्रा में पूरा कांवरिया पथ भगवामय नजर आता है। कांवरिया पथ में प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले ॐ नमः शिवाय भजन पूरा माह 24 घंटे लगातार चलते रहता है।

कांवरिया पथ पर भक्तों की सेवा के लिए अनेक सेवा शिविर लगे होते हैं। जहां कांवरिया भक्तों को सभी प्रकार का मुफ्त सेवा उपलब्ध कराया जाता है। प्रति वर्ष सावन माह में लाखों श्रद्धालु भक्त बाबा बैद्यनाथ माता पार्वती को जल अर्पित करते हैं। बाबाधाम दर्शन पश्चात भक्तगण बस सेवा द्वारा बाबा वासुकीनाथ का दर्श भी करने जाते हैं। जिसके बाद बाबाधाम का कांवर यात्रा पूर्ण होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post