वहीं लैलुंगा विधायक विद्यावती सिदार, सरायपाली विधायक चातुरी नंद , बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राणलहरे और सारंगढ़ जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार को कमेटी में रखा गया है। ये जांच समिति संबंधित गांव का दौरा कर घटना की जानकारी लेगी और अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ को देगी।