लापता युवती की 4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

 

कोरबा। 29 अगस्त 2024. रायपुर में नर्सिंग कर रही 19 वर्षीय रानू रात्रे पिता राजकुमार रात्रे *(पता ग्राम जोरहा डबरी तहसील हरदी बाजार जिला कोरबा)* 25 अगस्त से लापता हो गई है। रक्षाबंधन पर्व मनाकर अपने गांव जोरहा डबरी से रायपुर जाने के लिए 12 बजे बस से निकली, जिससे परिजनों ने 1 बजकर 6 मिनट में लास्ट बार बात किया था। उसके बाद से अब तक लापता युवती से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया है। मामले को लेकर परिजनों द्वारा थाना हरदी बाजार में गुमशुदगी दर्ज कराया गया है। अब तक लापता युवती के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों का कहना है की हरदी बाजार पुलिस मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई खोज कार्यवाही करने में रुचि नहीं दिखा रही। जिससे परिजन हताश हैं। सतनामी समाज के संभाग अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे ने गुमशुदा मामले पर पुलिस की सुस्त रवैया को लेकर चिंता जताते हुए कहा है की इस तरह के मामले पर पुलिस को त्वरित ध्यान देते हुए खोजबीन करनी चाहिए। जिससे किसी अप्रिय घटना न हो, आज पुलिस प्रशासन सुविधाओं से लैस है फिर भी 4 दिन बाद लापता युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाना पुलिस की कार्यशैली के सुस्त रवैया बयां कर रहा है।

हरदी बाजार थाना प्रभारी से जब मामले के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने उक्त मामले के संबंध में अंभिग्यता जताया। उन्होंने कहा की परिजन ऐसे मामले में पुलिस को जानकारी देने में देरी लगाते हैं। फिर पुलिस से त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा जताते हैं। ऐसे किसी भी मामले पर तुरंत जानकारी मिलने से पता साजी में मदद मिलता है। 
लापता युवती नाम रानू रात्रे पता जोरहा डबरी, हरदी बाजार जिला कोरबा परिजन का संपर्क नंबर 7974362860

Post a Comment

Previous Post Next Post