ज्ञान शारदा हायर सेकेण्डरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया



बाराद्वार। नगर में संचालित ज्ञान शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल बाराद्वार के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा बारहवीं एवं कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्तकृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतर परिणाम हासिल किया है।



कक्षा दसवीं के इंग्लिश मीडियम की छात्रा रागिनी खूंटे ने इस वर्ष शाला परिवार में सबसे ज्यादा प्रतिशत 93% से परीक्षा पास किया है। वहीं हिंदी माध्यमिक के कक्षा दसवीं के छात्र प्रदीप पटेल ने 92.50 प्रतिशत के साथ हिंदी माध्यम में प्रथम स्थान हासिल किया है। हिंदी माध्यम कक्षा दसवीं के विकास गुप्ता ने 92.34% सुधीर कोशले 89.50% आकाश कुर्रे 89.17%  गीतेश्वरी साहू 86.67% भूपेंद्र राठौर 85% प्रियंका कुर्रे 84.17%  एकता साहू 82.67% सुकेश कुमार 82.50%  मायारानी केंवट 82% संजय केंवट 81.67% अंश शर्मा 81.50% कक्षा बारहवीं में देवांशी साहू 91.40% नरेश साहू 84% विकास श्रीवास 79% ऋतु बरेठ 78.8% पायल उरांव 77% अंग्रेजी माध्यम कक्षा दसवीं में जतिन चौहान 87.34% लता साहू 84.67% कृष्णा पटेल 82.17% आयुष साहू 81%  कक्षा बारहवीं पूजा राठौर 76.80% तान्या साहू 74.80% चांद यादव 71%  के साथ बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए परचम लहराया है। बच्चों के उत्तकृष्ठ प्रदर्शन से शाला परिवार के संचालक, प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post