दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा बाराद्वार) आज भाजपा में होंगे शामिल
byHrishi pens•
0
Sakti. बाराद्वार अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान के दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में जाने का निर्णय लिया है।
दिनेश शर्मा के
भाजपा प्रवेश से सक्ति ज़िले में भाजपा को मज़बूती मिलेगी।
सक्ति ज़िले के तीनों विधानसभा सीटों में ज़बरदस्त पकड़ है।
पूर्व विधायक डॉ खिलवान साहू एवम् ज़िला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के मार्गदर्शन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव के समक्ष रायपुर में प्रवेश करेंगे।
दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा एग्रोटेक इंडस्ट्रीज़ प्रा. लि. के मलिक है।
वे अन्नपूर्णा होटल (पारिवारिक व्यवसाय विगत 125 वर्षों से), अन्नपूर्णा वेयरहाउस,