पाता बांधापाली में 15 मार्च से एवं घटगांव रायगढ़ में 28 मार्च से होगा भागवत कथा का आयोजन
byHrishi pens•
0
रायगढ़। भागवत वक्ता पण्डित रोमेश दास जी महाराज का मार्च माह में 15 मार्च एवं 28 मार्च से भागवत कथा का आयोजन पाता बांधापाली व घटगांव में होने जा रहा है।
ग्राम पाता बंधापाली में दिनांक 15 मार्च से 23 मार्च तक भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह चलेगा। तथा ग्राम घटगांव में 28 मार्च से 04 अप्रैल तक भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।
कथा का शुभारंभ जल यात्रा से प्रारंभ होकर भगवान की अनेक लीलाओं एवं चरित्रों की कथा सार श्रोता भक्तजनों को सुनने को मिलेगा। अंतिम दिवस तुलसी वर्षा सहस्त्रधारा के साथ साप्ताहिक यज्ञ का समापन होगा। पण्डित रोमेश दास जी महाराज ने भागवत प्रेमी श्रोता संत समाज को कथा की इस गंगा में अपनी सहभागिता निभाते हुए यज्ञ में अपने अमूल्य समय को धन्य बनाने कथा में पहुंचने हेतु आमंत्रित किया है।