14 फरवरी से ग्राम ठठारी में अखण्ड नवधा रामायण शुभारंभ



बाराद्वार। ग्राम पंचायत ठठारी में 14 फरवरी से 23 फरवरी तक अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है। मानस गायन प्रतियोगिता में विजेता पार्टी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15001 रुपए के इनाम से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय विजेता टीम को 11001 रुपए। तीसरा पुरस्कार 7001/  चतुर्थ 5001/ पंचम पुरस्कार 3001/ छठवां 2001 एवं सप्तम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 1501 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बेस्ट श्रोता, बेस्ट तबला वादक एवं बेस्ट टिकाकर को 500/ की राशि से सम्मानित किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post