संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन ग्राम पिरदा में 31 जनवरी से
byHrishi pens•
0
मालखरौदा। सक्ती जिला के मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरदा में 31 जनवरी से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से होने जा रहा है। जिसमें ब्यास्पीठ से कथा वाचक पण्डित बालकृष्ण पाण्डेय उमरेली वाले अपने श्रीमुख से भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए भगवान के विविध रूपों, चरित्रों एवं लीलाओं की कथा भक्तों को सुनाएंगे। कथा का आयोजन 31 जनवरी से 8 फरवरी 2024 तक चलेगा। बजरंग चौक पिरदा के पास कथा का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर आयोजन समिति एवं ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं।