जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने महंत राम सुंदर दास से लिया आशीर्वाद
byHrishi pens•
0
रायपुर। दक्षिण विधानसभा रायपुर से चुनावी मैदान में आमने सामने रहे दो प्रतिद्वंदियों का चुनाव परिणाम बाद आत्मीय मुलाकात। बृजमोहन अग्रवाल जीत के बाद गुरुवार को दूधाधारी मठ पहुंच कर राजेश्री महंत राम सुंदर दास के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। बृजमोहन अग्रवाल ने राजेश्री महंत जी को साल श्रीफल भेंट करते हुए उनसे आत्मीय मुलाकात किया।