अयोध्या से महलोई पहुंचा अक्षत कलश

 

अयोध्या धाम से अक्षत कलश कल शाम तमनार ब्लॉक के ग्राम महलोई पहुंचा जहां जगन्नाथ मंदिर में राष्ट्री स्वयं सेवक संघ के सदस्यों एवं ग्राम वासियों द्वारा अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात अक्षत कलश का 8 अन्य ग्रामों में पहुंचाने हेतु अक्षत कलश का वितरण किया गया। ग्राम महलोई से अन्य ग्रामों के लिए अक्षत कलश लेकर बड़े धूमधाम से यात्रा निकाला गया। जिसमें ग्रामीणों ने सर पर कलश रख मधुर कीर्तन भजन के साथ अपने अपने ग्रामों के लिए निकल पड़े। रास्ते में जगह जगह अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post