रोहंगियों की जांच करने नगरवासियों ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा आवेदन

 




बाराद्वार। नगर वासियों ने आशंका जताया है की नगर के विभिन्न वार्डों में पहचान छुपाकर वर्षों से रोहंगियां नगर में निवासरत है। जिनकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए कलेकटेर व एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है। कल दिनांक 21 दिसंबर को नगर वासियों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपा साथ ही एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी को आवेदन सौंप जांच कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से नगर में रहने वाले रोहंगियो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग किए हैं।

नगर में अवैध रूप से रहने वाले इन रोहंगियों से नगर में कभी भी कोई अनहोनी घटना होने की आशंका नगर वासियों ने जताया है। नगर वासियों की इस पहल पर अब प्रशासन क्या कार्यवाही करती है और कब तक करती है यह समय पर ही पता चलेगा...

जैसा की पता चला है की नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में इन रोहंगियों ने किराया मकान लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। किराए में रहने वाले अधिकतर रोहंगियों द्वारा फेरी लगाने का काम किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post