चुनावी समीकरण मतगणना से पूर्व जाने हार जीत का समीकरण

 

सक्ती। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 का कल दिनांक 03 दिसंबर को रिजल्ट आने वाला है..... चुनावी रिजल्ट से पूर्व हमर संवाद न्यूज का सक्ती विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के समीकरण पर एक खास रिपोर्ट आपको बताने जा रहा है।

चुनाव शुरू होने से लेकर अबतक सक्ती विधानसभा का चुनावी समीकरण कांटे का नजर आ रहा था। जबकि चुनावी रिजल्ट आते आते सक्ती में छोटी मोटी विरोध के बीच कांग्रेस भारी मतों से विजयी होते नजर आ रहा है। 

पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करीब 56 सीट पर संतुष्ट होना पड़ सकता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार तो तय है पर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर टी एस सिंहदेव के तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने टकटकी लगाया हुआ है। इस तरह जनता अपने अपने हिसाब से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में लगे हैं।

रायगढ़ विधानसभा में ओपी चौधरी की जीत तय माना जा रहा है तो वहीं जांजगीर चांपा से कांग्रेस प्रत्याशी जीतते नजर आ रहे हैं। जैजैपुर से इस बार भाजपा के जीत के आसार प्रबल है। तो वहीं चंद्रपुर भी भाजपा के खाते में जाते नजर आ रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post