जांजगीर। जिला के चांगोरी गांव के गोठान में 37 गायों की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें एक साथ 37 गायों की मौत हो गई है। पीएम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में सवाल उठता है की इतने सारे मवेशियों को किसने और क्यों जहर दिया होगा?
प्रदेश के गौठनो में इस तरह की कई घटनाएं होते रहा है। जिसमें गायों की भूख से मौत होने की बात सामने आता था। यह पहली मामला देखने को मिल रहा है जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा गायों की मौत जहर से हुआ है। गौ धन की इस तरह हानि चिंता का विषय है।