स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 17 दिसंबर को रतनपुर में होगा आयोजित

 

छत्तीसगढ़। स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 17 दिसंबर को रतनपुर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के स्वर्णकार सभी जिला और ब्लॉक से पहुंचेंगे। जिसमें जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में समाज को एक नई दिशा प्रदान करने को लेकर विशेष चर्चा किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। कार्यक्रम से पूर्व सम्मिलित होने वाले सदस्यों का पंजीयन कार्यक्रम भी चला जो 13 दिसंबर तक चलाया गया। जिसमें सिर्फ सक्ती से ही करीब 35 से 40 स्वर्णकार बंधु ने अपना पंजीयन कराते हुए कार्यक्रम सम्मिलित होने की सहमती प्रदान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post