बरपेल्हाडीह में होगा भव्य कार्तिक महोत्सव का आयोजन




एकदिवसीय रामायण एवं कार्तिकोत्सव मेला का आयोजन 26 नवंबर 2023 को...!!



 बाराद्वार समीपस्थ ग्राम पंचायत सकरेली बा. अंतर्गत ग्राम-बरपेल्हाडीह में पिछले वर्ष की भांति कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 26/11/2023, दिन-रविवार को शाम 06.00 बजे से एकदिवसीय रामायण एवं कार्तिक महोत्सव का आयोजन रखा गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राजेश राठौर  (अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ति ) व अति विशिष्ट श्री अमित राठौर (विधायक प्रतिनिधि सक्ति)सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के दिन मानस गायन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले रामायण पार्टी के लिए प्रथम पुरस्कार-5001/-रुपये, द्वितीय-4001/-रुपये, तृतीय-3001/-रुपये, चतुर्थ-2001/-रुपये, पंचम-1501/-रुपये, षष्टम-1001/-रुपये, सप्तम-701/-रुपये, एवं शेष समस्त प्रतिभागियों हेतु विशेष सांत्वना पुरस्कार सहित स्मृतिभेंट की व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा समिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, आरती-थाली सजाओ प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग में आकर्षक पुरस्कार रखा गया है, साथ ही सामाजिक स्तर पर विशेष कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को " श्रीराम रत्न सम्मान" दिए जाने का निर्णय लिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post