सक्ती विधानसभा के बूथ क्रमांक 164 पर पहला मत डॉक्टर महंत के नाम: नरेश गेवाडीन




सक्ती। विधानसभा चुनाव में सक्ती के बूथ क्रमांक 164 पर मतदान करते हुए नरेश गेवाडिन ने अपना मत डॉक्टर चरण दास महंत के पंजा निशान पर बटन दबाकर मतदान किया। नरेश गेवाडीन कांग्रेस के लिए दिन रात एक कर लगातार कार्य करते रहे। अपने चहेते नेता डॉक्टर चरण दास महंत को जिताने के लिए गेवाडीन ने कांग्रेस को मतदान करने अपील किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post