लैलूंगा में कांग्रेस का परचम लहरायेंगी श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार: भागवताचार्य रोमेश महाराज
byHrishi pens•
0
लैलूंगा। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी किया है। जिसमें श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार को लैलूंगा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर भागवताचार्य रोमेश दास महाराज का कहना है की इस बार लैलूंगा में कांग्रेस का परचम लहराने श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार कामयाब होंगी। श्रीमती विद्यावती सिदार पर जो भरोसा पार्टी ने जताया है। उस भरोसे पर श्रीमती सिदार खरा उतरेंगी। उनके मिलनसार स्वभाव और सहयोगी भाव के कारण क्षेत्र की जनता उन्हें अपना साथ देते हुए भारी मतों से विजयी बनायेंगे।