सक्ती शनिवार बेगलेस डे को और विशेष बनाने के लिए शास. पूर्व माध्य. विद्या.असौन्दा में
फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया।
जिसमें विशेष अतिथि के रूप में शक्ति के जाने-माने चिर परिचित समाजसेवी वह जरूरतमंदों की सेवा करने वाले श्री अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल(भुरू अग्रवाल) उपस्थित हुए। एवं उन्होंने बच्चों के साज सजा वेशभूषा और उनकी सुंदरता की बहुत तारीफ करते हुए कहा कि जो छात्र पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के वेशभूषा का जो प्रदर्शन किया है। यह हमारे भारत की विविधता में एकता का परिचायक है। ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए। इस तरह का आयोजन बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक विकास में अहम भूमिका अदा करती है।
साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप जूते प्रदान करने की घोषणा की। इस हेतु शाला परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमर और नीतीश द्वितीय स्थान शालिनी तृतीय स्थान नंदनी चौहान चतुर्थ स्थान विक्रम एवं मनीष पंचम स्थान विनीत ने प्राप्त किया।
इस दिवस संश्था के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओ में प्रधान पाठक राम कुमार राठौर, स्वाती सिंह,लक्ष तिवारी,चन्द्रहास डनसेना, लता साहू,साहिल सिंह,तथा एस. एम. सी. मेंबर व पालक गणो में संतोष कुमार चौहान, आशा चौहान, पूजा चौहान, नीरा चौहान ,जगबाई चौहान ,मेम बाई,कविता बाई,संगीता बाई,हीरा बाई सिदार,रमेश सतनामी,हीरा लाल सिदार, बुदेश्वर चौहान, साद मति,कुमारी बाई व छात्र अध्यापको में योगिता बरेठ,मोनिका देवांगन व भारत भूषण जायसवाल सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे