सक्ती के 63 वर्षीय जय भगवान 34 वर्षों से हर सावन सोमवार चढ़ाते हैं डाक बम

 


सक्ती। सक्ती नगर के भोलेभक्त जिनका नाम ही भगवान है। भगवान की कृपा जय भगवान अग्रवाल पर ऐसी बनी है। जिससे पिछले 34 वर्षों से जय भगवान अग्रवाल बाबा बैद्यनाथ जी (देवघर ) को हर सावन सोमवार को डाक बम चलते हुए बाबा वैद्यनाथ जी को जलाभिषेक करते हैं।

स्टेशन रोड पंजाब नेशनल बैंक के सामने निवासरत जय भगवान अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल जी बीते 34 वर्षों से लगातार बाबा वैद्यनाथ जी को डाक बम से जलाभिषेक करते आ रहें हैं। सुल्तानगंज से जल उठाकर बिना रुके बिना बैठे लगातार 100 किलोमीटर पैदल 24 घंटे के अंदर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ जी माता पार्वती जी को जल अर्पित करते हैं। बाबा भोलेनाथ के भक्त भुरू अग्रवाल द्वारा उक्त जानकारी दी गई।




Post a Comment

Previous Post Next Post