जांजगीर। जांजगीर से लगे ग्राम कुलीपोटा में आज भी एक रुपए में मिलता है स्वादिष्ट समोसा और बड़ा। जांजगीर से पहले ओवर ब्रिज से 50 मीटर पहले सड़क किनारे एक झोपड़ी के नीचे संचालित होटल में आज भी एक रुपए के दर पर समोसा और बड़ा ग्राहकों को मिलता है। दोना में चटनी और कागज में समोसा बड़ा ग्राहकों को दिया जाता है। दुकान के संचालक श्याम सुन्दर साहू ने बताया कि आज से करीब 30 वर्ष पूर्व उनके पिता जी ने यह होटल शुरू किया था। तब से लेकर आज तक इस होटल पर उसी एक रुपए के दर से समोसा और उड़द बड़ा ग्राहकों को मिलता है। इस स्वादिष्ट बड़ा समोसा को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
श्याम सुन्दर साहू ने बताया कि इस महंगाई के दौर में इस दर पर समोसा बड़ा ग्राहकों को उपलब्ध कराना एक सेवा मात्र है। महंगाई को देखते हुए हमने एक बार साइज बड़ाकर बेचने का प्रयास किया था। मगर लोगों को यही छोटा साइज ही पसंद आता है। श्याम सुन्दर बताते हैं कि सुबह से शाम तक करीब 1500 से 2000 बड़ा समोसा निकालते हैं । सड़क किनारे एक चूल्हा पर गर्मा गर्म बड़ा समोसा निकलते देख ग्राहक अपने आप को रोक नहीं पाते। इस स्वादिष्ट बड़ा समोसा के दीवाने जांजगीर चांपा से इसे खाने के लिए पहुंचते हैं।