शिरीष पाठ धाम में हुआ शनि स्थापना,विधि विधान से विराजित हुए भगवान शनिदेव

 जांजगीर चांपा। - शिरीष पाठ धाम डोंगाकोहरौद में भगवान शनिदेव को विधी विधान से पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया , जिसमें आचार्य रामगोपाल पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार से स्थापना पूजन संपन्न कराए । ज्ञात हो कि जांजगीर चांपा जिले की पामगढ़ के समीपस्थ ग्राम डोंगाकोहरौद मे प्रमुख देवी स्थल शिरीष पाठ स्थापित है , जिसकी महिमा स्थानीय अंचल सहित दुर दराज तक फैली है । 


उसी परिसर में नवजागरण शिरीष कल्याण सेवा समिति की सहमति से गांव के युवा मित्रगण द्वारा शनिदेव मंदिर का निर्माण किया गया है , जिसका स्थापना पूजन गत बुधवार को संपादित किया गया । इस दौरान समिती के अध्यक्ष देवकुमार पाण्डेय , हेमंत श्रीवास , जोहन पटवा , गनपत पटवा , आचार्य रामगोपाल पाण्डेय के सानिध्य में स्थापना पूजन मे शामिल रहे , वहीं मंदिर निर्माण से जुड़े प्रमुख सदस्य लवकुमार कौशिक व समिती सदस्य राधेश्याम कश्यप , छोटेलाल साहू , अरविंद कश्यप , माखन कश्यप ,सुमन कश्यप , गांव के गणमान्य नागरिक सीताराम कौशिक , धिजुराम यादव सहित बड़ी संख्या ग्रामीणजन मौजूद रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post